HOF ‘Head of Family’ Based Address Update in Aadhaar Best Process 2024

HOF 'Head of Family' Based Aadhaar Update Without Document

HOF ‘Head of Family’ Based Address Update in Aadhaar 2024 Without Document:

HOF ‘Head of Family’ Based Address Update in Aadhaar 2024: आधार कार्ड इस्तमाल करने वाले इस यूजर्स जो अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट करना चाहते है जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट नही है एड्रेस को अपडेट करने लिए तो ऐसे यूजर्स के लिए UIDAI ने एक खास सर्विस की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आप केवल अपने Head of Family की इजाजत लेकर अपने आधार कार्ड में बिना किसी डिक्यूमेंट के एड्रेस को अपडेट कर पाएंगे ।

जानिए किसे होगा फायदा – Know who will benefit:

HOF ‘Head of Family’ Based Address Update in Aadhaar 2024: अब UIDAI के इस “Head of Family” के आधार पर एड्रेस अपडेट करने का लाभ वो लोग उठा सकते है, जैसे जिनकी अभी शादी हुई है और अपने wife का पता बदलना चाहते है, परिवार के मुखिया के रिश्तेदार जैसे बच्चे , माता पिता, पत्नी आदि लोग लाभ उठा सकते है । ऐसे में पता बदलने के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है ।

Head of Family Based Address Update Process

Self-Declaration Form

  • सबसे पहले आपको ये self-declaration form डाउनलोड करके भर लेना है फॉर्म डाउनलोन करने का लिंक नीचे लिंक वाले सेक्शन में available है।

Login Process

  • अब आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है ।
  • अब आप आधार के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जायेंगे अब यहां Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Enter Aadhaar Number वाले ऑप्शन में अपना आधार नंबर दर्ज करे। Enter Captcha वाले ऑप्शन में जो कैप्चा कोड आपको दिख रहा है उसे दर्ज करे ।
  • अब आप Login with OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा ओटीपी वाले ऑप्शन में OTP को दर्ज करे।
  • अब आप LOGIN पर क्लिक करें।

HoF Based Address Update Process

  • अब आप Address Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Head of Family (HOF) Based Address Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस के बेस पर अपना आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं उसका आधार नंबर Enter Aadhaar Number of HOF वाले ऑप्शन में दर्ज करे।
  • अब आप जैसे HOF का आधार नंबर दर्ज करेंगे वैसे ही नीचे HOF के आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक दिखेगा ।
  • अब आप Select HoF’s Relation with the Applicant वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Head of Family के साथ आपका संबंध क्या है उसका चयन करे ।
  • अब आप Select Valid Supporting Documents Type पर क्लिक करें। और आप self-declaration as per notified format for HoF based address update (To be used only for address update for immediate family member/ Member of HoF) वाले ऑप्शन का चयन करें।
  • अब आप View Details & Update Document वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Self Declaration form को यहां पर अपलोड करना है ।
  • अब आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Payment Process

  • अब आपको I hereby confirm that I have read and understood the Payment / Cancellation/Refunds Process वाले गोले पर क्लिक करें।
  • अब आप Please Select a Payment option वाले ऑप्शन में Razarpay वाले गोले पर क्लिक करें।
  • अब आप Make Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसका चयन करे ।
    जैसे की अगर आप PhonePe के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो PhonePe वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आप PhonePe एप्लिकेशन से अपना पेमेंट करने के बाद थोड़ी देर तक इंतजार अब थोड़ी देर बाद आपको Downloads Acknowledgement वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रसीद को डाउनलोड कर ले।
  • अब आप Logout वाले आप्शन पर क्लिक करके Logout हो जाये |

HoF Login Process

  • अब आप Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Enter Aadhaar Number वाले ऑप्शन में Head of Family का आधार नंबर दर्ज करे।
  • Enter Captcha वाले ऑप्शन में जो कैप्चा कोड आपको दिख रहा है उसे दर्ज करे ।
  • अब आप Login with OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा ओटीपी वाले ऑप्शन में OTP को दर्ज करे।
  • अब आप LOGIN पर क्लिक करें।

HoF Accepting Process

  • अब आपको नीचे Scroll करके आना हैं और My Head of Family (HoF) Request वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आप जो Acknowledgment receipt डाउनलोड किए है उस पर एक SRN नंबर होगा उसे Enter SRN नंबर वाले ऑप्शन में दर्ज करे।
  • अब आप Accept वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका कुछ ही दिनों में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होकर आ जायेगा ।

IMPORTANT LINK

Login Click Here
Download Self Declaration Form Click Here
How To Update HoF Based Address in Aadhar Card Click Here
UIDAI Official Website Click Here

Leave a Comment