LIC HFL Fees Payment | LIC HFL Processing Fee Payment Online | Fees Receipt Download |
LIC HFL Fees Payment | LIC HFL Processing Fee Payment Online | Fees Receipt Download: दोस्तों आप लोग को पता ही होगा की LIC HFL का जो भी Processing Fee या किसी और टाइप की फीस या EMI है तो उसे आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं क्योंकि ऑफलाइन आपको जमा करने मैं बहुत ज्यादा दिक्कत आती है जिससे आप लिक LIC HFL की फीस आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जिससे आपकी समय की बचत होगी।
How To Pay LIC HFL Fees Online:
How To Pay LIC HFL Fees Online: LIC HFL का Fees Payment करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना पडेगा आज आपको हम कुछ स्टेप बताएँगे जिसे फॉलो करके आप LIC HFL का Fees Payment कर पाएंगे चलिए आप लोगो को बताते है |
Step-1: Visit & Login Process
- सबसे पहले आप लोगो को LIC HFL के ऑफिसियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाना है ।
- अब आपको एक बार ऊपर साइड में Home का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करके आयेंगे तो आपको Customer Portal दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Login with Loan/App No. पर क्लिक करना है ।
- अब आप Loan/Application Number दर्ज करें।
- अब आप Date of Birth दर्ज करे ।
- अब आप Secrurity code दर्ज करें।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step-2: Loan/Application No.
- अब आपको Loan/Application Number दर्ज करें
- अब आप Captch Code दर्ज करें।
- अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3: OTP Verification
- अब आपके सामने Send Verification OTP का ऑप्शन खुलकर आएगा ।
- अब यहां पर आपको Confirm & Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब आपके मोबाइल और इमेल आईडी पर एक OTP आएगा वो OTP यहां दर्ज करे ।
- अगर आपके पास OTP नही आता है तो Resend Verification Code पर क्लिक करके दोबारा OTP मांगा सकते है ।
- अगर आपके पास OTP आ गया है तो OTP दर्ज करें।
- अब आप Submit पर क्लिक करें।
Step-4: Selection of File Number
- अब आपको Select Application Number के सामने Select का ऑप्शन मौजूद होगा Select के ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस File/Loan नंबर का आप Fees Payment करना चाहते है उस File/Loan नंबर को Select करे।
- अब आपको Get Dues के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी जो भी फीस होगा वो Amount आपके स्क्रीन पर दिखेगा ।
- अब आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step-5: Mode of Communication
- अब आपको Mode of Communication के नीचे आपको Select का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक करे और Email के ऑप्शन को Select करे।
- अब अगर आप रजिस्टर Email पर फीस रिसिप्ट चाहते है तो Send massage to registered Email ID के सामने Yes वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करे ।
- अगर आप किसी दूसरे Email ID पर अपना रिसिप्ट चाहते है तो No वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वो Email आइडी दर्ज करे
- अब आप PayU Money या HDFC वाले पेमेंट GATWAY मे से किसी एक चेक बॉक्स पर क्लिक करके पेमेंट Gatway Select करे।
- अब आपको I Accept all terms and conditions of LIC HFL वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके चेक बॉक्स को चेक करे ।
- अब आप Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6: Payment Process
- अब आप Pay by UPI ID/UPI Number, Google Pay, PhonePe, BHIM, PAYTM, Mobikwik UPI, CRED Pay, Amazon Pay, WhatsApp आदि के माध्यम से पेमेंट कर दे
- अब आपका successfully पेमेंट हो गया है ।
- अब आपका पेमेंट कुछ टाइम में अपडेट हो जाएगा ।
Important Link |
|
LIC HFL Fees/EMI Payment Online |
Click Here |
How To Pay LIC HFL Fees/EMI Payment – Video |
Click Here |
LIC HFL Other Services |
Click Here |
Official Website |
Click Here |