How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2024 | LICHFL प्रिंसिपल अमाउंट अब ऐसे जमा होगा

How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2024 LICHFL प्रिंसिपल अमाउंट अब ऐसे जमा होगा

How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2024 LICHFL प्रिंसिपल अमाउंट अब ऐसे जमा होगा

How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2024: LIC HFL से अगर आप लोग होम लोन या किसी और प्रकार का लोन लिए है । और आप अपने लोन का रिपेमेंट करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है । अब आप आप ये काम घर बैठे कर सकते है यानि अब घर बैठे अपने लोन का रिपेमेंट कर सकते है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल में यही पूरा प्रोसेस आपको बताने वाले है ।

होम लोन प्रिंसिपल अमाउंट में पैसा जमा करने के फायदे:

  • होम लोन के शुरुआत में आपकी ईएमआई जो जाती है उसमें ज्यादा हिस्सा ब्याज चुकाने में जाता है अगर आप शुरुआत में अपने लोन का कुछ हिस्सा फ्री पेमेंट करते हैं तो आपका ब्याज कम हो जाता है और ज्यादा बचत होता है |
  • होम लोन में पार्ट प्रीपेमेंट करने से आपके मूलधन का एक बड़ा हिस्सा समय से पहले चुकाया जा सकता है जिससे आपको ब्याज भुगतान पर एक बड़ी मात्रा में बचत मिलता है और अवधि से पहले आपका लोन खत्म हो जाता है
  • होम लोन में मूल राशि (Principal Amount) को कम करने से ब्याज़ लागत कम होती है और ऋण जल्दी चुकाया जा सकता है |
  • जब भी आपके पास थोड़े बहुत अतिरिक्त पैसा मिलता है, तो आप उसे प्रीपेमेंट जरुर करे है. इससे आपके लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाता है और साथ-साथ कर्ज़ की अवधि भी कम हो जाती है
  • लोन की अवधि कम होने से आपको ब्याज़ भी कम चुकाना पड़ता है.

होम लोन प्रिंसिपल अमाउंट में पैसा जमा करने का प्रोसेस:

Step-1: Visit & Login Process

  • सबसे पहले आप लोगो को LIC HFL के ऑफिसियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाना है ।
  • अब आपको एक बार ऊपर साइड में Home का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करके आयेंगे तो आपको Customer Portal दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Login with Loan/App No. पर क्लिक करना है ।
  • अब आप Loan/Application Number दर्ज करें।
  • अब आप Date of Birth दर्ज करे ।
  • अब आप Secrurity code दर्ज करें।
  • अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step-2: Loan/Application No.

  • अब आपको Loan/Application Number दर्ज करें
  • अब आप Captch Code दर्ज करें।
  • अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3: OTP Verification 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपके सामने Send Verification OTP का ऑप्शन खुलकर आएगा ।
  • अब यहां पर आपको Confirm & Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके मोबाइल और इमेल आईडी पर एक OTP आएगा वो OTP यहां दर्ज करे ।
  • अगर आपके पास OTP नही आता है तो Resend Verification Code पर क्लिक करके दोबारा OTP मांगा सकते है ।
  • अगर आपके पास OTP आ गया है तो OTP दर्ज करें।
  • अब आप Submit पर क्लिक करें।

Step-3: Options Available for Pay Principal Amount 

How To Pay LIC HFL Principal Amount Online 2024 LICHFL प्रिंसिपल अमाउंट अब ऐसे जमा होगा: Watch Latest Video

Important Link

How To Pay LIC HFL Principle Amount –  Latest Video
Click Here
LIC HFL Customer Login
Click Here
LIC HFL More Post/Videos
Click Here
LIC HFL Official Website
Click Here

Comments are closed.