Best Tips LIC HFL ROI Change 2024: LIC HFL ब्याज दर ऐसे कम करे
LIC HFL ROI Change 2024: LIC HFL ब्याज दर ऐसे कम करे, दोस्तों क्या आप लोगों को पता है की LIC HFL का जब भी ब्याज दर कम होता है तो अपने एक्जिस्टिंग कस्टमर को भी LIC HFL ब्याज दर कम करने का मौका देती है जिसे कस्टमर कुछ फीस पेमेंट करके अपने लोन पर चल रहे ब्याज दर को कम कर सकता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोग को यही पूरा प्रोसेस बताएंगे कि आप लोगों को अपना ब्याज दर कैसे कम करना है। आप ध्यान से पूरा प्रोसेस कप पढ़े |
LIC HFL ROI Change For Existing Customers
LIC HFL ROI Change For Existing Customers: LIC HFL का ROI बदलने के लिए ये स्टेप आपको फॉलो करना है |
Step-1: Visit & Login Process
- सबसे पहले आप लोगो को LIC HFL के ऑफिसियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाना है ।
- अब आपको एक बार ऊपर साइड में Home का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करके आयेंगे तो आपको Customer Portal दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Login with Loan/App No. पर क्लिक करना है ।
- अब आप Loan/Application Number दर्ज करें।
- अब आप Date of Birth दर्ज करे ।
- अब आप Secrurity code दर्ज करें।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step-2: Loan/Application No.
- अब आपको Loan/Application Number दर्ज करें
- अब आप Captch Code दर्ज करें।
- अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3: OTP Verification
- अब आपके सामने Send Verification OTP का ऑप्शन खुलकर आएगा ।
- अब यहां पर आपको Confirm & Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब आपके मोबाइल और इमेल आईडी पर एक OTP आएगा वो OTP यहां दर्ज करे ।
- अगर आपके पास OTP नही आता है तो Resend Verification Code पर क्लिक करके दोबारा OTP मांगा सकते है ।
- अगर आपके पास OTP आ गया है तो OTP दर्ज करें।
- अब आप Submit पर क्लिक करें।
Step-3: Change ROI
- अब आप ऊपर की तरह Menu बार में देखेंगे तो आपको एक ऑप्शन मौजूद होगा Change ROI सिंपल सा आपको Change ROI वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक चार्ट खुलकर आएगा कितना से कितना सिविल होगा तो आपका ब्याज दर कितना से कितना रहने वाला है अब आपको नीचे स्क्रॉल करके चलना है
- अब आपको I understand and accept the term and condition and process follow rewriting ऑप्शन के बगल में एक बॉक्स मौजूद होगा इस बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दोबारा से आपको नीचे स्क्रॉल करके चलना है और Loan No. के सामने Select का ऑप्शन मौजूद होगा इस पर क्लिक करे और अपना Loan Number का चयन करे जिसका ROI बदलना चाहते है।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करके चलना है और Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5: Mode of Communication
- अब आपको Mode of Communication के नीचे आपको Select का ऑप्शन मौजूद होगा उस पर क्लिक करे और Email के ऑप्शन को Select करे।
- अब अगर आप रजिस्टर Email पर फीस रिसिप्ट चाहते है तो Send massage to registered Email ID के सामने Yes वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करे ।
- अगर आप किसी दूसरे Email ID पर अपना रिसिप्ट चाहते है तो No वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वो Email आइडी दर्ज करे
- अब आपको I Accept all terms and conditions of LIC HFL वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके चेक बॉक्स को चेक करे ।
- अब आप Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6: Payment Process
- अब आप Pay by UPI ID/UPI Number, Google Pay, PhonePe, BHIM, PAYTM, Mobikwik UPI, CRED Pay, Amazon Pay, WhatsApp आदि के माध्यम से पेमेंट कर दे
- अब आपका successfully पेमेंट हो गया है ।
- अब आपका ROI 3 से 5 working days में आपका ROI अपडेट हो जाएगा |
LIC HFL ROI Change Rate of Interest or Tenure
अगर आप भी कुछ फीस को पेमेंट करके अपना Rate of Interest को घटाए है तो बहुत लोगो के मन में यह रहता है की हमरी EMI कम होगा या Ternure कम होगा तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को इसी के बारे में बताएंगे ।
अगर आपको लोग भी अपना Rate of Interest कम किए है तो आप लोगो को बता दे कि आपका इसमें EMI का अमाउंट कम नहीं होता है आपका Tenure कम हो जाता है ।
LIC HFL Change ROI Online 2024
LIC HFL Change ROI Online 2024:
Important Link |
|
LIC HFL ROI Change For Existing Customers |
Click Here |
How To Change ROI LIC HFL For Existing Customers – Video |
Click Here |
LIC HFL Other Services |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
LIC HFL ROI CHANGE
LIC Housing Finance Limited अपने ग्राहकों को अपना ROI कम करने का समय – समय पर ऑफर प्रदान करता है | जिसका ग्राहक कुछ फीस का पेमेंट करके अपना ROI कम कर सकते है |
How can I reduce my LIC housing loan interest rate?
LIC Housing Finance Limited का ROI कम करने के लिए LIC Housing Finance Limited के ऑफिसियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाकर फीस पेमेंट करके कर सकते है |