Angel One Account Opening 2024 Open Free Demat Account
Angel One Account Opening 2024 Open Free Demat Account: Angel One Demate Account भी बैंक एकाउंट की तरह ही होता है । इसमें होता है की बैंक अकाउंट में आप अपने पैसे को रखते है लेकिन Demate Account में आप अपने शेयर को रखते है ।
क्योंकि ये जो शेयर है पहले आपको डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में मिलते थे लेकिन अब ये Digital फॉर्मेट में मिलते है । आप इसे Demate Account के माध्यम से आप अपने शेयर को बेच सकते है और आप शेयर को खरीद सकते है और Intraday Trading भी कर सकते है । Options Trading भी कर सकते है।
इस अकाउंट के माध्यम से आप Mutual Funds and IPO में भी इन्वेस्ट कर सकते है । तो अब आप लोगो को फ्री में Angel One पर Demate Account कैसे बनाना है आप लोगो को बताते है ।
How To Open Angel One Account Online 2024
How To Open Angel One Account Online 2024: Angel One पर आपको अपना खाता खोलने के लिए ये सभी स्टेप फॉलो करना होगा |
स्टेप-1: Register with your mobile Number
- सबसे पहले आप Angel One के ऑफिशियल वेबसाइट www.angelone.in पर जाए ।
- अब आप Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Proceed के नीचे Register Now पर क्लिक करे ।
- अब आप Enter mobile number वाले बॉक्स में अपना Mobile Number दर्ज करें।
- अब आप जैसे अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा उस OTP को OTP वाले बॉक्स में दर्ज करे ।
- अब अगर आपके पास कोई रेफरल कोड हो तो बॉक्स में दर्ज करे अदरवाइस आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: Pan Details
- अब आप अपना Pan Card नंबर दर्ज करें।
- अब Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3: DigiLocker KYC
- अब आपको KYC करने की जरूरत है।
- सबसे पहले Aadhar Card वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके टिक करे ।
- अब नीचे Terms & Conditions वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करे ।
- अब आप Authenticate Aadhar पर क्लिक करें।
- अब आप Enter your Aadhar Number वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- अब Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा OTP को दर्ज करे ।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अगर DigiLocker पर पहले से Account Create किए होंगे तो आपको Security PIN दर्ज करके Done पर क्लिक करे ।
नोट:- अगर आपका DigiLocker पर अपना खाता नहीं बनाए होंगे तो सबसे पहले आपको डिजीलॉकर पर खाता बनाना होगा ।
इसे भी पढ़े:डिजिटल लॉकर पर खाता ऐसे बनाए
- अब आप Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपसे DigiLocker के तरफ से कुछ Permission आपसे मांगा जाएगा उसे आपको Allow करना है । आप Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Angel One आपके DigiLocker से डॉक्यूमेंट को फेच करके Verify करेगा ।
- अब Document Fetch होने के बाद Successfully Received का स्क्रीन पर दिखेगा आप थोड़ी देर तक इंतजार करे ।
स्टेप-4: Link Your Bank Account
- अब आपको यहां पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा
- सबसे पहले आप Bank Account Number वाले बॉक्स में अपना खाता नंबर दर्ज करें।
- अब आप Confirm Bank Account Number वाले बॉक्स में दोबारा से अपना खाता नंबर दर्ज करें।
- अब आप IFSC कोड दर्ज करें।
- अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: Selfie Verification
अब यहां पर आपकी सेल्फी को वेरीफाई किया जाता है की ये खाता एक जेनुइन व्यक्ति के द्वारा खोला जा रहा है ।
- अब आपको Click Selfie वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप जिस भी ब्राउजर का उपयोग कर रहे होंगे तो ब्राउज़र आपके कैमरे को उसे करने का Permission मांगेगा आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आप अपने Face के फोटोग्राफ को क्लिक करे ।
- अब आप Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-6: Sing your application
- अब आपके सामने एक बड़ा सा बॉक्स खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपने फोन के स्क्रीन पर उंगली की सहायता से सिगनेचर करना होता है ।
- अब आप अपनी सिगनेचर करे ।
- अब आपको नीचे दो चेक बॉक्स दिखेगा दोनो चेक बॉक्स पर क्लिक करके बॉक्स को चेक करे ।
- अब आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-7: Activate Derivatives (F&O, Currency Commodities)
अब आपको यहां पर F&O को एक्टिवेट करने का ऑप्शन आएगा । अब यहां पर आपको 6 महीने का बैंक Statements upload करना होगा ।
- सबसे पहले आपके बैंक के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक हो वो मोबाइल नंबर दर्ज करे ।
- अब आप अपना बैंक के नाम का चयन करे ।
- अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वो OTP यहां दर्ज करें।
- अब Angel One Automatic 6 महीने का बैंक Statements फेस कर लेगा ।
- अब आप F&O का Segment है वो Activate हो जाएगा।
स्टेप-8: Annual Income Details
- अब यहां पर आपसे आपका Annual Income Details पूछेगा ।
- अब आप अपना Annual Income का चयन करें।
- अब आपसे नीचे कुछ Permission मांगेगा Permission वाले बॉक्स पर क्लिक करके बॉक्स को चेक करे।
- अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-9: Select Employment Type
- अब आप अपना Employment Type का चयन करे ।
- अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-10: Additional Details
अब यहां पर आपको कुछ Asditional Details भरना है।
- सबसे पहले आप अपने पिता का नाम दर्ज करें।
- अब आप अपना Gender का चयन करें।
- अब आप अपना Marital Status का चयन करें Unmarried या Married या Divorced में से।
- अब आप Fund Settlement Frequency में आपको दिन का चयन करना है की अगर आप अपने बैंक खाते से Angel One Account में पैसा Add किए है और उस पैसे से कोई आप शेयर नही खरीदते है तो ये पैसा वापस कितने दिन में आपके बैंक खाते में चला जाए ।
- अब आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप-11: Add Nominees
- अब आपको यहां पर किसी एक को Nominee Add करना है अगर आप Nominee बाद में Add करना चाहते है तो Do it Later वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, अगर आप Nominee अभी Add करना चाहते है तो Add Nominee पर क्लिक करें।
- अब आप Add Nominee पर क्लिक करें।
- अब आप दोबारा से Add Nominee पर क्लिक करें।
- Nominee के साथ आपका सम्बंध क्या है उसका चयन करें।
- अब आप Nominee का नाम दर्ज करें।
- अब आप Nominee का Pan Card number दर्ज करें।
- अब Nominee का Date of Birth दर्ज करें।
- अब Nominee Percentage में अगर एक Nominee है तो 100% select करे अगर एक से अधिक है तो आप अपने अनुसार अलग अलग रख सकते है ।
- अब आप Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-12: Account Opening Form Preview
- अब आप अभी तक जो भी details भरे है वो सभी डिटेल्स यहां दिखेगा सभी डिटेल्स चेक करे ।
- अब आप Proceed To E-SING वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-13: AngelOne KYC Onboarding
- अब आपको अपना Enter your Aadhar Number or Virtual ID वाले बॉक्स में अपना Aadhar Number या Virtual ID दर्ज करें।
- अब आप Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करे ।
- अब आप Verify OTP पर क्लिक करें।
- अब आपका Demate Account Open करने का Procees पूरा हो गया अब 2 से 3 दिन लगेगा आपका अकाउंट ओपन होने में । अब अगर आपके Feedback भरना चाहते है तो अपना खाता ओपन करने का फीडबैक दर्ज करके Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-14: Angel One Account Opening Status
- अब आपको अपने अकाउंट का स्टेट्स देखने के लिए सबसे पहले आपको Angel One का Application Play Store से डाऊनलोड करे ।
- अब आप Application को Open करे।
- Permission को Allow करे।
- अब आप Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप Angel One अकाउंट ओपन करते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज किए थे उसे यहां दर्ज करे ।
- अब आप Terms and conditions वाले बॉक्स पर क्लिक करके बॉक्स को टिक करे।
- अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उस OTP को दर्ज करे ।
- अब आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Application Status के सामने VIEW STATUS दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आप अपने एप्लिकेशन का स्टेट्स देख सकते है ।
Important Link |
|
Open Angel One Demat Account Online | Click Here |
How To Open Angel One Demat Account Online – Video | Click Here |
Download Angel One Mobile Application | Android App || iPhone App |
Official Website | Click Here |