E-District Citizen Registration in Uttar Pradesh
E-District Citizen Registration in Uttar Pradesh: UP E district पर नागरिकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Citizen सेवाएं प्रदान किया जाता है । इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के नागरिक अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, दिव्यांग प्रमाण पत्र, कुटुब रजिस्टर की नकल , शादी बीमारी अनुदान के लिए आवेदन, अत्याचार के बारे में शिकायत, विवाह पंजीकरण, जल संयोजन, ड्राइविंग लाइसेंस, नए विद्युत संयोजन, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, नवीन राशन कार्ड निर्गत करना आदि सेवाओ का लाभ ले सकते है
यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटीजन के सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटीजन पर आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा । तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगो को यही बताएंगे की आप लोग अपना User ID और Password कैसे बनाएंगे
Benefits of e-district citizen registration:
Benefits of e-district citizen registration: यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटीजन पर रजिस्ट्रेशन करने का बहुत सारे फायदे है । जोकि सभी दस्तावेजो का आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और बहुत की कम फीस में बनवा सकते है जैसे,
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
अधिवास प्रमाण पत्र
हैसियत प्रमाण पत्र
खतौनी की नकल
दिव्यांग प्रमाण पत्र
कुटुब रजिस्टर की नकल
शादी बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
अत्याचार के बारे में शिकायत
विवाह पंजीकरण
जल संयोजन
ड्राइविंग लाइसेंस
नए विद्युत संयोजन
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना
नवीन राशन कार्ड आदि सभी दस्तावेजों का आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढ़े: आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कैसे डाउनलोड करे….
Registration process:
e District Citizen Registration UP
स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट
- सबसे पहले आपको यूपी ई डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाए ।
- अब आपको ऊपर के तरफ Citizen Login (eSathi) का ऑप्शन मौजूद होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप New User Registration पर क्लिक करें।
स्टेप-2 ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र
- सबसे पहले लॉगिन आई. डी. दर्ज करे वाले बॉक्स में एक आपको लॉगिन आईडी बना लेना है लॉगिन आईडी 6 से 8 कैरेक्टर्स का ही बनाना है । आप कोई मनपसंद लॉगिन आईडी दर्ज करे और उपलब्धता की जांच करे पर क्लिक करके ये लॉगिन आईडी उपलब्ध है की नहीं चेक कर ले अगर उपलब्ध नहीं है तो कोई दूसरी लॉगिन आईडी दर्ज करे ।
- अब आवेदक का नाम दर्ज करें वाले बॉक्स में आप अपना नाम दर्ज करें।
- जन्म तिथि वाले बॉक्स में आप अपना जन्म तिथि दर्ज करें।
- लिंग वाले बॉक्स में चयन करे का ऑप्शन मौजूद होगा इस पर क्लिक करें और आप अपना लिंग का चयन करे।
- आवासीय पता के सामने वाले ऑप्शन में पता दर्ज करें लिखा होगा यहां पर आप अपना पूरा एड्रेस दर्ज करें।
- पिन कोड दर्ज करें वाले बॉक्स में आप अपने एरिया का पिन कोड दर्ज करें।
- जिला के सामने चयन करे का ऑप्शन मौजूद होगा इस पर क्लिक करें और अपना जिला चुने ।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ईमेल आईडी दर्ज करें वाले बॉक्स में अपना ईमेल आईडी दर्ज करें।
- सुरक्षा कोड दर्ज करें वाले बॉक्स में नीचे एक सुरक्षा कोड दिखेगा उसे यहां दर्ज करे।
- अब आप सुरक्षित करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
इसे भी पढ़े: आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये, डाउनलोड करे, लिस्ट में नाम देखे, नाम जोड़े….
स्टेप-3 लॉगिन प्रॉसेस
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ।
- अब आपको मुख्य पृष्ठ का ऑप्शन ऊपर के तरफ मौजूद होगा इस पर क्लिक करे ।
- अब आप यूजर का नाम वाले बॉक्स में अपना लॉगिन आई.डी. जो बनाए है उसे दर्ज करें।
- पासवर्ड/ओ.टी.पी वाले बॉक्स में अपना OTP दर्ज करे जो मोबाइल पर आया है ।
- अब आप सुरक्षा कोड वाले बॉक्स में सुरक्षा कोड दर्ज करें।
- अब Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 पासवर्ड बदले
- अब आप ओ.टी.पी. वाले बॉक्स में जो आपके मोबाइल पर OTP आया है उसे दर्ज करें।
- नया पासवर्ड वाले बॉक्स में आप अपने मनपसंद एक पासवर्ड दर्ज करें।
- पासवर्ड दोबारा डाले वाले बॉक्स में ऊपर जो पासवर्ड बनाए है उसे दोबारा यहां दर्ज करे।
- अब आप पासवर्ड बदले वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने Password Changed Successfully दिखाने लगेगा
- अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया अब लॉगिन आईडी और जो पासवर्ड बनाए है इसके माध्यम से लॉगिन करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है |
E District Citizen Ki ID Kaise Banaye
E District Citizen Ki ID Kaise Banaye: Watch Latest Video
Important Link |
|
E-District Citizen Registration | Link-1 || Link-2 |
E-District Citizen Login | Link-1 || Link-2 |
How To E-District Citizen Registration – Video | Click Here |
UP E-District Official Website | Click Here |