Phonepe Se LIC Premium Kaise Bhare: LIC क़िस्त ऐसे जमा होगा
Phonepe Se LIC Premium Kaise Bhare LIC क़िस्त ऐसे जमा होगा: दोस्तो आप लोग जानते ही है कि जब भी एलआईसी की किस्त (Premium) आपका आता है तो आपको अपनी किस्त जमा करने किसी नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर अपना किस्त (Premium) आप लोग को जमा करना पड़ता है । जिसमे आपका बहुत सारा समय बर्बाद होता है। तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को बताऊंगा की आप लोग घर बैठें अपने मोबाइल फोन से PhonePe Application से अपना LIC भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड का किस्त/प्रीमियम का भुगतान कैसे करेंगे ।
How To Pay LIC Premium Online Through Phonepe
How To Pay LIC Premium Online Through Phonepe: दोस्तों फोन पर एप्लीकेशन से आप लोग एलआईसी का किस्त बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं यही प्रक्रिया पूरा आप लोग को स्टेप बाय स्टेप बता देंगे।
- सबसे पहले आपको Phonepe एप्लिकेशन को ओपन करे ।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करके आना है और Insurence वाले ऑप्शन पर See All का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपको Insurence Renewal वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप Select an insurance category में Life वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां पर जितनी भी कंपनी Insurence करती है सभी कम्पनी दिखेंगी यहां पर आपको Life Insurance Corporation (LIC) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Policy Number वाले ऑप्शन में अपना Policy Number दर्ज करें।
- अब आप Email ID वाले बॉक्स में आप अपना Email ID दर्ज करे अगर पहले से दर्ज होगा तो इसे edit करके दूसरा भी दर्ज करना है । ध्यान रहे की इमेल आईडी रजिस्टर email id होना अनिवार्य नहीं है । आप कोई एक इमेल आईडी दर्ज कर सकते है जिस पर आप अपनी रिसिप्ट मांगना चाहते है।
- अब आपके Policy बॉन्ड पर जो भी Date of Birth है इस Date of Birth वाले बॉक्स में आप अपना Date of Birth दर्ज करें।
- अब आपको Confirm पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने आपका डिटेल्स खुलकर आ जायेगा जैसे Customer Name, Bill Number, Bill Date
- अब आपको Proceed to Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने बैंक का चयन करें जिस बैंक से आप Payment करना चाहते हैं।
- अब आप अपना UPI पिन दर्ज करें।
- अब आपको Ok वाले सिंबल पर क्लिक करें ✅ ।
- अब जबतक Payment हो रहा है तबतक इंतजार करे । पेमेंट Successfully होते ही आपका ऑटोमैटिक LIC की किस्त जमा हो जाएगा ।
एलआईसी किस्त/प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कैसे करे |
एलआईसी किस्त/प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कैसे करे | Watch Latest Video
Important Link |
|
Download PhonePe Application |
Click Here |
How To Pay LIC Premium Online By PhonePe – Video |
Click Here |
PhonePe Account Create Kaise Kare |
Click Here |
PhonePe Official Website |
Click Here |