UP Domicile Certificate – निवास प्रमाण पत्र आवेदन, स्टेटस भी चेक करें
UP Domicile Certificate – निवास प्रमाण पत्र आवेदन, स्टेटस चेक भी करें: अगर आप यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटीजन लॉगिन आईडी बना रखे है तो आप घर बैठे अपना निवास प्रमाण पत्र बना सकते है । उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट के तरफ से नागरीको को घर बैठे निवास प्रमाण पत्र बनाने का सुविधा प्रदान करता है। निवास प्रमाण पत्र घर बैठे बनाने के लिए सिर्फ आपको 15 रुपए का फीस देना होगा , तो आजके इस आर्टिकल में हम आप लोगो को बताएंगे की निवास प्रमाण पत्र का आवेदन घर बैठे कैसे करेंगे ।
इसे भी पढ़े: यूपी ई डिस्ट्रिक्ट सिटीजन लॉगिन आईडी कैसे बनाएं पूरा प्रोसेस
Domicile Certificate Apply Online UP 2024: निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन
Domicile Certificate Apply Online UP 2024:
स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट
- सबसे पहले आपको यूपी ई डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाए ।
- अब आपको ऊपर के तरफ Citizen Login (eSathi) का ऑप्शन मौजूद होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप यूजर का नाम वाले बॉक्स में अपना लॉगिन आई.डी. जो बनाए है उसे दर्ज करें।
- पासवर्ड/ओ.टी.पी वाले बॉक्स में अपना OTP/PASSWORD दर्ज करे जो मोबाइल पर आया है ।
- अब आप सुरक्षा कोड वाले बॉक्स में सुरक्षा कोड दर्ज करें।
- अब Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-2 मुख्य पृष्ट
- जैसे आप लॉगिन होने आपके सामने सभी ऑप्शन खुलकर आ जाएगा।
- निवास प्रमाण पत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 जानकारी फिलिंग प्रक्रिया
- सेवा के प्रकार का चयन करे की आप ग्रामीण से है या नगरीय से ।
- अब प्रार्थी का नाम (हिन्दी में) वाले बॉक्स में अपना नाम हिन्दी में दर्ज करे।
- अब प्रार्थी का नाम (अंग्रेजी में) वाले बॉक्स में अपना नाम अंग्रेजी में दर्ज करे।
- अब पिता/पति/संरक्षक का नाम वाले ऑप्शन में किसी एक जो आपके अनुसार हो उस गोले पर क्लिक करें और उनका नाम दर्ज करें।
- माता का नाम वाले ऑप्शन में अपने माता का नाम दर्ज करें।
- वर्तमान पता वाले ऑप्शन में अपना पूरा पता दर्ज करे ।
- मकान नंबर दर्ज करें।
- मोहल्ला/पोस्ट का नाम दर्ज करें।
- जनपद वाले ऑप्शन में अपने जिला का चयन करे।
- तहसील वाले ऑप्शन में अपने तहसील का चयन करे।
- ग्राम वाले ऑप्शन में अपने गांव के नाम का चयन कराए ।
- स्थाई पता वाले ऑप्शन में अपना स्थाई पता दर्ज करे । अगर आपका वर्तमान पता ही स्थाई पता है उपरोक्त के बगल में एक बॉक्स मौजूद होगा इस बॉक्स पर क्लिक करें और ऊपर का पता स्वतः ही भर जाएगा ।
- अब निवास वाले ऑप्शन में अपने जाति का चयन करें।
- प्रमाण पत्र बनवाने का कारण वाले ऑप्शन में आप निवास प्रमाण पत्र क्यों बनवा रहे है उसे दर्ज करे ।
- क्या इससे पूर्व निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है इस ऑप्शन में अगर पहले कभी निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है तो Yes का चयन करे और पूराना जाति प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट नंबर दर्ज करें। अगर नही जारी किया गया है तो No वाले ऑप्शन का चयन करे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है इस ऑप्शन में अगर भुगतान कर दिया है तो Yes का चयन करें अगर भुगतान नहीं किए है तो No का चयन करे।
- राशन कार्ड संख्या/परिवार आई.डी वाले ऑप्शन में राशन कार्ड संख्या/परिवार आई डी नंबर दर्ज करें।
स्टेप-4 Document Uploading Process:
Document Uploading Process: यहां पर आपको अपना वैलिड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है । डॉक्यूमेंट का साइज अगर आप फोटो को अपलोड कर रहे है तो 50 kb से अधिक नहीं होना चाहिए । अगर आप कोई संलग्नक डॉक्यूमेंट अपलोड कर रहे है तो अधिकतम साइज 100 kb का होना चाहिए । इन सभी डॉक्यूमेंट का प्रकार jpg, Jpeg, png फॉर्मेट में होना चाहिए
- सबसे पहले आपको संलग्नक शीर्षक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो वाले ऑप्शन का चयन करे ।
- अब आप Choose File वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने फोटो का चयन करे जहा पर भी फोटो हो।
- अब आप अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका फोटो अपलोड हो जाएगा ।
- अब पुनः संलग्नक शीर्षक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें स्वप्रमाणित घोषणा पत्र का चयन करें और अपना स्वप्रमाणित घोषणा पत्र का चयन करें।
- अब आप अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप इसी प्रकार राशन कार्ड की छाया प्रति, पार्षद या वार्डेन या ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना है और आधार कार्ड अपलोड करने के लिए अन्य वाले ऑप्शन का चयन करके आधार कार्ड अपलोड करें।
- अब आप Enter Security code वाले बॉक्स में Security कोड को दर्ज करे।
- अब आप दर्ज करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप जैसे दर्ज करे पर क्लिक करेंगे तो आपके फॉर्म का Preview दिखेगा । और आपको एक आवेदन संख्या भी मिल जाएगा जिसे Note करके अपने पास रख ले । और आपको सभी डिटेल्स मैच कर लेना है की सारी जानकारी सही भरा हुआ है ।
- अब आप सेवा शुल्क भुक्तान करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-5 Payment Process
- अब आपके सामने एप्लिकेशन नंबर दिखेगा और साइड में Submit का ऑप्शन दिखेगा इस Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप Proceed to payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने पेमेंट के कई सारे ऑप्शन(Net Banking, Debit Card, QR, UPI) मिल जाएगा किसी एक का चयन करके अपना पेमेंट कर देना है । - तो चलिए आपको QR के माध्यम से बाते है payment करने का प्रोसेस ।
- सबसे पहले QR वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Select QR वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Bhim UPI का चयन करे ।
अब आप Make Payment वालें ऑप्शन पर क्लिक करें। - अब आपके सामने एक QR Code आ जायेगा अब आप जो Payment App उपयोग करते है जैसे PhonePe, Gpay, Paytm, BharatPe, Payz app, Bhim UPI आदि उस App को ओपन करे और इस QR कोड को स्कैन करके Payment कर दें।
- पेमेंट Successfully होते ही आपका आवेदन हो जाएगा और आवेदन संख्या के माध्यम से आप अपना निवास प्रमाण पत्र का वर्तमान स्थिति देख सकते है की प्रोसेस कहा तक पहुंचा है
Important Link |
|
Domicile Certificate Apply Online 2024 | Link-1 || Link-2 |
How To Apply Domicile Certificate Online 2024 | Click Here |
How To Fill/Download Self Declaration Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Domicile Certificate UP: Required Documents
Domicile Certificate UP: Required Documents
- पासपोर्ट साइज़ फोटो(Passport Size Photo)
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (Self Declaration Form)
- राशन कार्ड की छाया प्रति (Copy of Ration Card)
- पार्षद या वार्डेन या ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पुराना निवास प्रमाण पत्र (Old Domicile Certificate) यदि हो तो |