How To Register enach Online LIC 2024 | भारतीय जीवन बीमा eNACH (ईमैंडेट) अब ऐसे होगा

How To Register enach Online LIC 2024 भारतीय जीवन बीमा eNACH ईमैंडेट अ ब ऐसे होगा

How To Register enach Online LIC 2024: भारतीय जीवन बीमा eNACH (ईमैंडेट) अब ऐसे होगा

दोस्तों अगर आप लोग भारतीय जीवन बीमा यानी LIC कर रखे हैं तो तो आपका जब भी किस्त आता है तो आपको प्रीमियम(क़िस्त) जमा करने के लिए किसी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से  करते हैं या तो आप किसी नजदीकी भारतीय जीवन बीमा के ऑफिस में जाकर अपना प्रीमियम (किस्त) जमा करते हैं लेकिन अगर आप ही eNACH (ईमैंडेट) कर लेते हैं तो आप अपनी एलआईसी की किस्त कहीं पर जाकर जमा करने की जरूरत नहीं होगी केवल आपको अपने अकाउंट में उतना पैसा रखना है जितनी कि आपके एलआईसी की किस्त आती है और जब भी आपका प्रीमियम का तारीख आयेगा  उसे डेट को ऑटोमेटिक आपके खाते से उतना पैसा कट के आपकी किस्त जमा हो जाएगी और आपके मोबाइल पर भी एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोग को पूरा यही प्रक्रिया बताएंगे कि आपको eNACH (ईमैंडेट) कैसे करना है

ऑनलाइन eNACH (ईमैंडेट) | भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है |

ऑनलाइन eNACH (ईमैंडेट) | भारतीय जीवन बीमा निगम:

How to register Online LIC E-NACH

Step-1: Dear Policyholder, Season’s Greetings’ 

  • सबसे पहले आपको LIC (भारतीय जीवन बीमा) के ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना है
  • अब आप Online Other Services पर जाना है
  • अब आपको Online eNACH (eMandate) वाले आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपको पूरा Declaration पढ़ने के बाद Continue To Proceed पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने एक Pop-up आएगा OK पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपना Policy Number दर्ज करे |
  • अब आप अपना “Instalment Premium (Without tax)” वाले आप्शन में कितना आपकी किस्त आती है वह यहां पर दर्ज करे |
  • अब आपकी पॉलिसी पर जो भी Date of Birth है वह यहां पर दर्ज करे |
  • अब Enter Captcha Code Here के स्थान पर अपना कैप्चा कोड जो दिख रहा है वह आप दर्ज करे |
  • अब आपको Verify वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

Step-2: Online provision for registration of e-nach for payment of premium under policy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपके सामने एक T&C आएगा जिसमे आपको चेक बॉक्स को टिक करना है और OK पर आपको क्लिक कर देना है

Step-3: Create fresh eMandate

अब यहां पर आपका डिटेल्स दिखेगा जैसे पॉलिसी नंबर, पॉलिसी पर आपका नाम,ब्रांच ऑफिस, डिवीजन ऑफिस आदि |

  • अब आपको अपना एक वैलिड eMail ID फिल करना है |
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना है |
  • अब आप Search Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और जिस बैंक से आप अपना eNACH (eMandate) करना चाहते है उसे बैंक को आपको Select करना है |
  • अब आपको अपने Account Type को Select करना है Savings Account है या Current Account है |
  • अब आपको अपना नाम दर्ज करना है जैसे आपके बैंक पासबुक पर है |
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना है |
  • अब आपको दोबारा से अपना अकाउंट नंबर दर्ज करके कंफर्म करना है |
  • अब आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करे |
  • अब आप के Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

Step-4: अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल खुलकर आ जाएगा जैसे पॉलिसी नंबर, मैक्सिमम अमाउंट, नेम इन पॉलिसी, Start Date ,ईमेल आईडी, अकाउंट टाइप्स, अकाउंट नंबर, बैंक आईडी आदि

  • अब Verification at Bank using में आप किसके थ्रू अपना वेरिफिकेशन करना चाहते हैं वह सिलेक्ट करेंगे  Net Banking / Debit Card  तो हम आज के इस आर्टिकल में डेबिट कार्ड के माध्यम से बताने वाले हैं
  • अब आपको Debit Card ऑप्शन सेलेक्ट करें |
  • अब आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |

Step-5: Confirmation

  • अब आपके सामने कुछ डिटेल खुलकर आएगा और नीचे  दिखेगा टर्म ऑफ कंडीशन दिखेगा अब आपको एक चेक बॉक्स को चेक करना है और Yes To Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने NPCI DEBIT CARD FLOW आप्शन आएगा अब आप ok पर क्लिक कर दें |

Step-6: Debit Card Authentication

अब आपकी सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखेगी अब आपको अपने डेबिट कार्ड का डिटेल भरना है

  • सबसे पहले आप अपना कार्ड नंबर भरे |
  • अब आप Expiry महीना और साल को सर्ज करें जो आपके डेबिट कार्ड के ऊपर होगा |
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड का CVV नंबर भरें |
  • अब आप Proceed के ऑप्शन पर आप क्लिक कर दें

Step-7: OTP Authentication

  • अब आपके बैंक के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा उसे दर्ज करें |
  • अब आप Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • अब आप Redirect के आप्शन पर क्लिक करे |

बधाई हो अब आपका eNACH (eMandate) हो गया | अगर आप लोग को यह आर्टिकल पसंद आई हो तो आर्टिकल को और लोगों के पास शेयर करें धन्यवाद

Registration and/or Validation of e-NACH for premium payment

Registration and/or Validation of e-NACH for premium payment: Watch Latest Videos

Important Link

E-NACH Mandate Registration

Click Here

How To E-NACH Mandate Registration – Video

Click Here

LIC Premium/Kist Payment Online 2024

Click Here

Official Website

Click Here

1 thought on “How To Register enach Online LIC 2024 | भारतीय जीवन बीमा eNACH (ईमैंडेट) अब ऐसे होगा”

  1. I’ll right away take hold of your rss feed
    as I can’t in finding your email subscription hyperlink or e-newsletter service.

    Do you have any? Kindly permit me know in order that I could subscribe.
    Thanks.

    Reply

Leave a Comment