Old Voter ID Card kaise Change karen: चुनाव से पहले ऐसे बदले
Old Voter ID Card kaise Change karen: दोस्तो चुनाव आयोग द्वारा आगामी 18 लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दिया गया है । इसलिए जिन नागरिकों की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वे सभी नागरिक अपना वोटर आइडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड को नए प्लास्टिक वोटर कार्ड में बदल सकते है । आज के इस आर्टिकल में आप लोगो को यही प्रोसेस बताने वाले है आप लोग इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और अपना प्रोसेस पूरा करे । और इसी प्रोसेस में आप लोगो को बताएंगे की अपने वोटर कार्ड में नाम,जन्म तिथि, फोटो, पता, माता का नाम, पिता का नाम आदि करेक्शन करना पताएंगे ।
How To Change Old Voter ID To New Voter ID
How To Change Old Voter ID To New Voter ID:
Step-1:- Registration Process
- मतदाता पहचान पत्र अर्थात वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले भारत के निर्वाचन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं
- अब आपकोOld Voter ID To New PVC Voter ID में बदलने के लिए Fill Form 8 पर क्लिक करें
- अब आपको Sign-up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब यहां पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और कैप्चर कोड दर्ज करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको फील करके वेरीफाई पर क्लिक करना है
- वेरीफाई करने के बाद आपको नया पासवर्ड बना लेना है
Step-2:- Login Process
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP पर क्लिक करना है
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वह OTP दर्ज करके Verify & Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step-3:- Apply Process
- एक बार पुनः Fill Form 8 पर क्लिक करें\
- अब आपसे पूछा जा रहा है की आप खुद का वोटर आईडी कार्ड मंगाना या करेक्शन करना चाहते हैं तो Self वाले गोले पर क्लिक करें या किसी अन्य व्यक्ति का मंगाना या करेक्शन करना चाहते है तो Other elector वाले गोले पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना Epic Number वाले बॉक्स में अपना Epic Number दर्ज करें।
- अब आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ऑटोमैटिक Voter Id Card का डिटेल्स आपके सामने खुलकर आ जाएगा ।
- अब आपको OK वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step-4:- Application For
ब आपसे पूछा जा रहा है कि आप अपने वोटर आईडी कार्ड में क्या करना चाहते है
- अब आपको Issue of Replacement EPIC without correction वाले गोले पर आपको क्लिक करना है ।
- अब आप OK वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5:- Select State, District, AC/PC
- अब यहां पर आपका डिटेल्स ऑटोमैटिक भरा होगा । सिंपल सा आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6:- Details
- अब यहां पर आपको वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को बोला जाएगा ।
- अब आप Aadhar Number वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आधार नम्बर दर्ज करने का बॉक्स खुलकर आ जायेगा ।
- अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- अब आपको Mobile Number ऑप्शन में Self वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आप अपना Mobile Number दर्ज करें।
- अब आपको Email Id वाले ऑप्शन में Self वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- अपना ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अब आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7:–Submit application for
- अब यहां पर आपसे पूछा जा रहा है की आप अपना वोटर आईडी कार्ड क्यों Replacement करना चाहते है।
- यहां पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा
- पहला ऑप्शन Lost का मिलेगा अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो आप लास्ट का ऑप्शन Select करेंगे ध्यान दें अगर आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं तो आपको एक FIR करके उसकी एक कॉपी यहां पर अपलोड करनी पड़ेगी
- अब आपको दूसरा ऑप्शन Destroy due to reason beyond control like floods, fire, other natural Disaster etc. वाला मिलेगा अगर आपका वोटर आईडी बाढ़, आग, अन्य प्राकृतिक आपदा आदि के कारण नष्ट हो गया है तो इस वाले आप्शन का चयन करना है |
- अब आपको तीसरा ऑप्शन Mutilated का मिलेगा अगर आपके वोटर आईडी कार्ड का डिटेल्स मीट गया है तो आप तीसरे वाले ऑप्शन का चयन करेंगे ।
- तो आपको अपना वोटर आईडी कार्ड बदलना है प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड में तो सिंपल सा Destroy due to reason beyond control like floods, fire, other natural Disaster etc. आप्शन का चयन करे |
- अब आपको Next वाले आप्शन पर क्लिक करे |
Step-8:–Declaration
- अब यहाँ पर Date पहले से भरा हुआ मिलेगा |
- अब यहाँ Place के स्थान पर अपने शहर का नाम भरे |
- अब आपको Next वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
Step-8:– Captcha
- अब आप यहाँ पर कैप्चा कोड दर्ज करके Preview & Submit के आप्शन पर क्लिक कर दे |
- अब आपको आपकी सभी जानकारी दिखाई जायेगी सभी जानकारी अच्छे से जाच कर ले अगर कुछ गलत जानकारी भर गयी है तो आपको Edit कर लेना है अगर सभी जानकारी सही सही भरा गया है तो Submit वाले आप्शन पर क्लिक करे |
- बधाई हो अब आप न्यू प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड आर्डर कर लिए है और सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड by पोस्ट ऑफिस के द्वारा डेलेवर हो जाएगा
- ध्यान रहे सभी details आपको सही सही भरना है
How To Replace Old Voter Card To New Voter Card 2024
How To Replace Old Voter Card To New Voter Card 2024: Watch Latest Video
Important Link |
|
Replacement of Old Voter Id Card |
Registration || Login |
How To Replace Old Voter Id Card To New |
Click Here |
Check Voter id Card Status |
Click Here |
Official Website |
Server-l || Server-ll |