Best Home Loan 2024: कौन सा लोन आपके लिए फायदेमंद

Best Home Loan 2024 कौन सा लोन आपके लिए फायदेमंद

Best Home Loan 2024: कौन सा लोन आपके लिए फायदेमंद

Best Home Loan 2024: कौन सा लोन आपके लिए फायदेमंद: होम लोन कई प्रकार के होते है अब आपके लिए कौन सा होम लोन लेना चाहिए ये आपको जानना बहुत ही आवश्यक होता है । अगर आप बिना कुछ जाने समझे होम लोन लेते है तो आपको बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है । जिसमे ब्याज ज्यादा हो सकता है या पैसे आपको समय पर नहीं मिलेगा आदि सामिल इसमें हो सकता है।

होम लोन में कौन सा लोन लेना चाहिए

अब आपको होम लोन कौन सा लेना चाहिए ये आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाले है । जो की होम लोन विभिन्न प्रकार के होते है अगर आप इस आर्टिकल को पढ़कर होम लोन लेने जाएंगे तो आप कभी भी होम लोन में धोखा नहीं मिलेगा । होम लोन के प्रकार इस प्रकार है ।

========================================================================

कंसट्रक्शन होम लोन

कंसट्रक्शन होम लोन: कंस्ट्रक्शन होम लोन बहुत महत्त्वपूर्ण लोन है । इस कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको पैसा एक बार में नही मिलता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कंसट्रक्शन होम लोन में आपको सबसे पहले जिस प्लॉट पे अपना मकान बनाना चाहते है उसका बैनामा आपको अपने पैसे का करना होता है ।

अब बैनामा होने के बाद उस प्लॉट पर आपको घर बनाने के लिए बैंक या NBFC लोन देती है ।

कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको पैसा कई किस्तों में दिया जाएगा अब ये पैसा आपको कितने किस्तों में मिलेगा ये आपके मकान में काम के प्रोग्रेस पर निर्भर करेगा ।

कंसट्रक्शन होम लोन में आपको पैसा 80% से 90% तक दिया जाता है 10% से 20% तक पैसा आपको घर में लगाना पड़ेगा । सभी बैंक का अलग अलग होता है ।

कंसट्रक्शन होम लोन में इनकम टैक्स का छूट भी मिल जाता है इसलिए अगर आप इनकम टैक्स में छूट चाहते है तो आपको कंसट्रक्शन होम लोन लेना चाहिए।

कंसट्रक्शन होम लोन के लाभ और हानि (Advantages & Disadvantages Of Construction Home Loan)

कंसट्रक्शन होम लोन के लाभ और हानि: कंस्ट्रक्शन होम लोन के लाभ और हानि इस प्रकार के हैं

@कंसट्रक्शन होम लोन के लाभ:

  • कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको ब्याज दर कम पड़ता है
  • कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है

@कंसट्रक्शन होम लोन के हानि:

  • कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको पैसा एक मुश्त में नहीं मिलता है
  • कंस्ट्रक्शन होम लोन में मिलने वाले पैसा का आप केवल अपने मकान को बनाने के लिए ही उपयोग कर पाएंगे

========================================================================

प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन

प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन: इस प्रकार के होम लोन में बैंक या NBFC आपको प्लॉट खरीदने और घर बनाने के लिए लोन देती है ।

इसमें प्लॉट खरीदने के लिए ATS और वैल्यूएशन में से जिसका अमाउंट कम रहता है उसका 70% से 80% तक पैसा प्लॉट खरीदने के लिए दिया जाएगा और बाकी का पैसा घर बनाने के लिए दिया जाएगा ।

प्लाट खरीदने और कंस्ट्रक्शन होम लोन में  भी आपको कंसट्रक्शन का पैसा कई किस्तों में दिया जाएगा अब ये पैसा आपको कितने किस्तों में मिलेगा ये आपके मकान में काम के प्रोग्रेस पर निर्भर करेगा ।

इस होम लोन में आपको पैसा 80% से 90% तक दिया जाता है 10% से 20% तक पैसा आपको घर में लगाना पड़ेगा । सभी बैंक का अलग अलग होता है ।

प्लाट खरीदने और कंस्ट्रक्शन होम लोन में इनकम टैक्स का छूट भी मिल जाता है इसलिए अगर आप इनकम टैक्स में छूट चाहते है तो आपको कंसट्रक्शन होम लोन लेना चाहिए।

प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन के लाभ और हानि (Advantages & Disadvantages Of Plot Purchase Plus Construction Home Loan)

प्लाट खरीदना और कंस्ट्रक्शन होम लोन के लाभ और हानि: प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन के लाभ और हानि इस प्रकार के हैं

@प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन के लाभ:

  • प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको ब्याज दर कम पड़ता है
  • प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन होम लोन में आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है

@प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन के हानि:

  • प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन में आपको आपको कंसट्रक्शन का पैसा एक मुश्त में नहीं मिलता है
  • प्लॉट परचेज प्लस कंस्ट्रक्शन होम लोन में मिलने वाले पैसा का आप केवल अपने मकान को बनाने के लिए ही उपयोग कर पाएंगे

========================================================================

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन:

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन: इस लोन में आपको लोन लेने के लिए आपके पास एक पहले से बना कम्पलीट मकान  होना चाहिए।

Loan Against property Home Loan में आपको पैसा एक बार मिलता है जिसका उपयोग आप जहां चाहे वहां कर सकते है ।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन में आपको एक से दो प्रतिसत ब्याज आपको ज्यादा पड़ता है । अगर आपको कंस्ट्रक्शन होम लोन की तुलना में ।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन में आपको इनकम टैक्स रिटर्न का लाभ नहीं मिलता है ।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन के लाभ और हानि (Advantages & Disadvantages Of Loan Against Property Home Loan)

@लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन होम लोन के लाभ:

  • इसमें आपको पैसा एक साथ एक बार में मिलता है ।
  • इस लोन का पैसा आप जहां चाहे वहां पर उपयोग कर सकते हैं।
  • इस लोन में आपके प्रॉपर्टी वैल्यू का 60% तक या इससे ज्यादा का लोन आपको मिल सकता हैं।

@लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी होम लोन के हानि

  • इसमें आपको इनकम टैक्स रिटर्न का लाभ नहीं मिलता है।
  • इस लोन में आपको ब्याज दर ज्यादा देना पड़ेगा ।
  • इस लोन को लेने के लिए आपके पास पहले से मकान बना होना चाहिए।

========================================================================

हाउस रेनोवेशन होम लोन

इस लोन में अगर आपके पास पहले से एक घर है और आप इस घर को रेनोवेट अर्थात पेंटिंग, टाइलिंग, रूफ रिपेयरिंग आदि कराना चाहते है तो आप हाउस रिनोवेशन होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। I

इस लोन में वैल्यूर के द्वारा आपके घर का इंस्पेक्शन कराया जाता है की आपके आपके घर का वैल्यूएशन कितना है और रिपेयर रिनोवेशन के लिए घर में कितना पैसा लगेगा ।

इस लोन में भी पैसा एक मुश्त में नही मिलता है जैसे जैसे अपने मकान में रिनोवेशन का कार्य कंप्लीट करेंगे वैल्यूअर के विजिट के बाद आपको उतना प्रेसेंटेज पेमेंट दिया जाएगा।

हाउस रेनोवेशन होम लोन के लाभ और हानि (Advantages & Disadvantages Of House Renovation Home Loan)

@हाउस रेनोवेशन होम लोन के लाभ:

  • हाउस रेनोवेशन होम लोन में आपको ब्याज दर कम पड़ता है
  • हाउस रेनोवेशन होम लोन में आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है
  • हाउस रेनोवेशन होम लोन में लगने वाले कुल अमाउंट का 90 बैंक या NBFC लोन दे देता है |

@हाउस रेनोवेशन होम लोन के हानि

  • हाउस रेनोवेशन होम लोन में आपको पैसा एक मुश्त में नहीं मिलता है
  • हाउस रेनोवेशन होम लोन में मिलने वाले पैसा का आप केवल अपने मकान को रेनोवेट के लिए ही उपयोग कर पाएंगे

Leave a Comment